समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में विद्दुत स्पर्शाघात से दो युवक की मौत हो गई।थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय से विद्यापतिनगर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को मधेयपुर गांव के समीप सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के अर्थिंग की तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 12 निवासी ननकी प्रसाद के पुत्र मन्टुन कुमार प्रसाद उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
बताया जाता है कि मृतक अपनी साइकिल से जा रहा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही भारी वाहन से बचने के लिए जल्दबाजी में सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गया। जहां ट्रांसफार्मर के अर्थिंग की तार में बारिस के कारण विद्दुत प्रवाहित हो रहा था।अर्थिंग की तार के संपर्क में आ जाने से मृत्यु हो गई।
दूसरी ओर पांर गांव में बोरिंग चलाने के लिए गए युवक विद्दुत प्रवाह तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान पांर गांव
के वार्ड 2 निवासी स्व लक्ष्मी सहनी के पुत्र छोटेलाल सहनी उम्र 35 वर्ष के रूप मे की गई।
बताया जाता है कि मृतक गांव के ही पोखर में मछली पालन करता था। वंही पोखर पर लगे बोरिंग से बीती गुरुवार की देर रात को खेतों में पानी पटाने के लिए बोरिंग चलाने गया था।जहां बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था।अंधेरा होने के कारण मृतक टूटे हुए तार के संपर्क में आ गया।जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
नोएडा – थाना बिसरख पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
नज़रिया न्यूज़ नोएडा। दिनांक 20.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला...