पुलिस बल की मौजूदगी में नये ट्रस्ट को संपत्ति निबंधित- कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो नजरिया न्यूज, 08अगस्त।
जयसिंह में 84 बाबा आश्रम की रजिस्ट्री कराई जा रहीं हैं। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ रही है। इस आशय
का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के मुताबिक 84बाबा आश्रम रजिस्ट्री कराने का जनता के विरोध कर रही है। इसके बावजूद तहसील का चैनल बंदकर लिखा-पढ़ी जारी रही। कहा जाता है कि बीमारी से ग्रस्त संत चौरासी बाबा रजिस्ट्री आफिस में मौजूद हैं।
कहा जाता है कि संत चौरासी बाबा आश्रम की करीब 500 करोड़ की संपत्ति हथियाने का खेल खेला गया है।
एक भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच भी गए। नए ट्रस्ट के गठन पर स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम और सीओ जयसिंहपुर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर ट्रस्ट को सरकारी नियंत्रण में लेने की मांग की। इस दौरान मुर्दाबाद का नारा लगता रहा।
नारा लगाने वाले की मानें तो चौरासी बाबा आश्रम की संपत्ति को लेकर करीब साल भर से विवाद चल रहा है। बुधवार को महंत दत्तात्रेय चौरासी बाबा के अचानक जयसिंहपुर तहसील पहुंचते ही विवाद गरमा गया। उनके तहसील पहुंचने की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और उप निबंधक कार्यालय के पास हंगामा करने लगे । उप निबंधक की सूचना पर प्रशासन को कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी । इसके बाद लोगों को रोका जा सका । सुरक्षा के बीच चौरासी बाबा ने नया ट्रस्ट बनवाया है। इसी विवाद को लेकर स्थानीय ग्रामीण बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर ट्रस्ट को सरकारी अधिकारियों के नियंत्रण में लिए जाने की मांग की।