- महिला इंस्पेक्टर शैली राणा आगरा, इंस्पेक्टर पवन चौधरी मुजफ्फरनगर में हैं पोस्टेड
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 03अगस्त।
पुलिस इंस्पेक्टर पवन चौधरी मुजफ्फरनगर से छुट्टी लेकर शैली से मिलने 300 किलोमीटर दूर आगरा आत्मा था। पवन की बीवी पूरा कुनबा लेकर पीछा करते हुए आगरा पहुंच गईं। कमरे में दोनों को पकड़ लिया। दोनों की धुनाई की। फिलहाल इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस आशय का समाचार और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि इंस्पेक्टर की पत्नी, बेटे व अन्य स्वजन ने महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींच लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की किरकिरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ बड़ी कार्रवाई करते हुए शैली राणा को सस्पेंड कर दिया।
*महिला -पुरुष पुलिस इंस्पेक्टर के बीच अवैध संबंध का मामला पकड़े जाने के बाद पिटाई करता कुनबा -सोशल मीडिया*
थाना क्षेत्र के लोगों की माने तो घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की किरकिरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ बड़ी कार्रवाई करते हुए शैली राणा को सस्पेंड कर दिया। वहीं घटना के बाद DCP सिटी,ACP सदर थाना रकाबगंज पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि वीडियो में एक युवक कहता है कि शादी के बाद से ही शक था। इतनी उम्र हो गई। पीटने का भी मन नहीं कर रहा। इतना बोलते हुए वह ईंट उठा लेता है, लेकिन उसे मारता नहीं है। हाथापाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।