*मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 31जुलाई।*
बलरामाचारी दूबे को अयोध्या के एसपी सिक्योरिटी जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही 11 एडिशनल एसपी का तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक अजय कुमार तृतीय बने एडिशनल एसपी कन्नौज । वहीं
अशोक कुमार सिंह द्वितीय एडीसीपी लखनऊ के पद पर तैनात किए गए हैं।बलरामाचारी दुबे को एडिशनल एसपी सिक्योरिटी अयोध्या की जिम्मेवारी दी गई है। अन्य स्थानांतरण:
अलका धर्मराज बनी एडिशनल एसपी अभिसूचना मेरठ।
दिनेश यादव बने उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद।
कुमार रणविजय सिंह बने एडिशनल एसपी सिटी मुरादाबाद।
अखिलेश भदौरिया बने एडिशनल एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद ।
शिवराम यादव बने एडिशनल एसपी पीटीएस मेरठ ।
श्रीपाल यादव बने एडिशनल एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ ।
शशि शेखर सिंह बने एडिशनल एसपी एटीएस लखनऊ।
सुशील कुमार सिंह प्रथम बने एडिशनल एसपी संत कबीर नगर।