- वर्तमान में सृजित 31 पद में से 30 पद रिक्त।
- इससे संबंधित मामला जिला लोक शिकायत में निष्पादित।
संजय गुप्ता नजरिया न्यूज़ शिवहर। मातृ एवं शिशु अस्पताल के डाक्टर नियुक्ति हेतु विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है । वर्तमान में इस अस्पताल में सृजित 31 पद में से 30 पद रिक्त हैं । इसके साथ ही इससे संबंधित मामला जिला लोक शिकायत निवारण में निष्पादित हो गया है ।
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र पिता-जय प्रकाश मिश्र द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत मातृ एवं शिशु अस्पताल में डॉक्टर के सृजित अधिकांश पद वर्तमान में रिक्त होने के सम्बन्ध में परिवाद दायर किया गया है। उक्त के आलोक में 10 जून 2024 द्वारा सिविल सर्जन, शिवहर को नोटिस निर्गत किया गया।
22 जुलाई 2024 को परिवादी तथा लोक प्राधिकार के प्रतिनिधि डॉ० सुरेश राम उपस्थित हुए,असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, शिवहर ने अपने पत्रांक- 413 दिनांक- 22 जुलाई 2024 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि मातृ शिशु अस्पताल, शिवहर में कुल स्वीकृत 31 (एकतीस) पदों में मात्र एक महिला चिकित्सक डॉ अलका सिंह की पदस्थापन राज्य स्तर से की गई है।
जिसके संबंध में विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है। पदस्थापन राज्य स्तर से की जाती है। मातृ शिशु अस्पताल, शिवहर में चिकित्सा व्यवस्था वर्तमान में 24X7 उपलब्ध है। मातृ शिशु अस्पताल, शिवहर में अन्य स्वास्थ्य संस्थानों से चिकित्सक एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर कार्य सम्पादन कराया जा रहा है।
उक्त प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया तथा प्रतिवेदन से परिवादी को अवगत कराया गया असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, शिवहर के प्रतिवेदन के आलोक में वाद को स्वीकृत करते हुए निष्पादित किया गया है ।























