संजय गुप्ता नजरिया न्यूज़ शिवहर। जिला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर देश के जल ,थल, वायु सेना को आपके अदम्य साहस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूर्व जिला पार्षद सदस्य अजब लाल चौधरी ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र बल अदम्य साहस और सौर्य का प्रतीक है। आज का दिन गौरांवित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसके सम्मान करने का भी दिन है। अपनी बहादुरी से कारगिल से दुश्मनों को खदेड़कर पुनः तिरंगा लहराने वाले जवानों को हृदय से नमन किया है।























