=277 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन/लैपटॉप-थानाध्यक्ष करौदीकलां उपेंद्र प्रताप सिंह ने तकनीक पर की चर्चा
= सही उपयोग और साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने पर थानाध्यक्ष ने दिया बल
=स्मार्ट फोन और लैपटॉप का उपयोग करके विश्व में अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे: विद्यार्थी
अनिल उपाध्याय, नजरिया न्यूज ब्यूरो, पूर्वांचल, 16जुलाई।
विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान में कुशल बनाने की महत्वकांक्षी योजना “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला अंतर्गत स्थित खंड विकास क्षेत्र करौदीकलां के इसरावती देवी पीजी कॉलेज कम्मरपुर हरीपुर में 16जुलाई को लैपटॉप / स्मार्टफोन 277 विद्यार्थियों को दिया गया।
स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को लेकर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष करौदीकलां उपेंद्र प्रताप सिंह, एसआई अब्बास सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह यादव , बलराम और विशिष्ट जनों ने अति आधुनिक तकनीक तक युवाओं की पहुंच के लाभ और हानि की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष करौदीकलां श्री सिंह ने साइबर क्राइम और बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने के लाभ की जानकारी दी। साथ ही मोबाइल और लैपटॉप का सकारात्मक उपयोग करने का संदेश दिय। इतना ही नहीं, ज्ञान बढ़ाने के विविध क्षेत्रों की भी जानकारी थानाध्यक्ष श्री उपेन्द्र ने दी।
शुभारंभ में इसरावती देवी पीजी कॉलेज के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र ने बताया कि समारोह का आयोजन उतर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु ” स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना”के तहत् 277 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/लैपटॉप वितरण को लेकर किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
अतिथियों के स्वागत और कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
वहीं विद्यार्थियों में अभिषेक कुमार मौर्य, अनुराग दूबे, अर्पित जायसवाल, विशाल यादव, एकता सिंह, अनुराग मिश्रा, दिशा उपाध्याय, निवेश गुप्ता, प्रदीप आदि ने बताया कि लैपटॉप और स्मार्टफोन पर विश्व की टॉप 10 युनिवर्सिटियों की विशेषताएं उपलब्ध हैं। उन टॉप 10युनिवर्सिटियों की टॉप 10विशेषताओं में से सात -आठ विशेषताएं मेरे कालेज में भी उपलब्ध हैं। लैपटॉप और स्मार्टफोन उन 10विशेष विषताओं में से एक है। स्वच्छता और हरा-भरा वातावरण दूसरी विशेषता है।
लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसी तकनीक का उपयोग करके विश्व में अपनी कॉलेज का नाम हम रोशन करेंगे।























