- नीरज सिंह उद्योगपति के द्वारा अरघा का पूरा खर्च वहन किया जा रहा, बनारस से आ रहा मिस्त्री
नजरिया न्यूज़ शिवहर। संजय गुप्ता। जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर श्रावणी मेला में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह जन सुराज नेता नीरज सिंह उद्योगपति के द्वारा भगवान भोलेनाथ के सुलभ जलाभिषेक को लेकर अरघा से जलाभिषेक करने की तैयारी की जा रही है।
मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव संदीप भारती ने बताया है कि प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में नीरज सिंह उद्योगपति के द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए तथा भीड़भाड़ से बचाने के लिए बाबा बैजनाथ धाम के तरह अरघा सिस्टम से जलाभिषेक इस श्रावणी मेला में कराया जाने की तैयारी की जा रही है।
इस बाबत समाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह उद्योगपति ने बताया है कि नीरज सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रद्धालुओं को सुगम जलाभिषेक करने को लेकर अरघा सिस्टम से जलाभिषेक करने के लिए बनारस से कारीगर को बुलाया जा रहा है और श्रावणी मेला शुरू होने से पहले पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।
गौरतलब हो कि श्रावणी मेला में सोमवार को तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर जुटती है। तथा जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समितियां के वॉलिंटियरों को काफी विधि व्यवस्था संधारण में मशक्कत करनी पड़ती है।
इससे पूर्व भी मंदिर के गर्भ गृह में गर्मी को देखते हुए एयर कंडीशनर की व्यवस्था भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी के द्वारा की गई है।























