- बदमाश का दबंग भाई और इलाकाई गुंडों ने मचाया उत्पात
- मेडिकल में हॉस्टल संचालक और छात्रों की चोटों की हुई पुष्टि
- भय से एक छात्र ने नही कराया मेडिकल,सीसीटीवी फुटेज वायरल
*अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 09जुलाई।*
नगर कोतवाली क्षेत्र सुलतानपुर अंतर्गत हॉस्टल संचालक और मौजूद छात्रों को जमकर पीटा गया है। इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है।
वीडियो परिचय: नगर कोतवाली क्षेत्र सुलतानपुर अंतर्गत पांचों पुरन में स्थित में एक हॊस्टल में दबंगई दिखाते दबंग -सोशल मीडिया
घटनाक्रम के विषय में बताया जाता है कि एक इलाकाई बदमाश (नामसहित) का दबंग भाई वर्चस्व कायम करने के लिए पांचोपिरन निवासी हॉस्टल संचालक शहबाज खान और मौजूद छात्रों पर बीती रात को लगभग 10.20 बजे पिल पड़ा। आरोप है कि मो. कामरान, अजहर मस्तान पुत्रगण नन्हकऊ अपने साथी छोटू, अरबाज , शिवम एवं अन्य अज्ञात साथियों को लेकर हास्टल मे घुसकर सिविल की तैयारी कर रहे बच्चो को बुरी तरह से मारे पीटा। पीड़ितों के कपड़े फट गए तथा काफी चोटे आयीं ।

मारपीट करने से मना किया गया तो तो प्रार्थी के मुह मे पिस्टल डालकर जान से मार दूंगा की धमकी दी गई।
प्रार्थी तथा प्रार्थी के हास्टल के बच्चो को बेल्ट, राड, एवं पिस्टल की बट से मारा पीटा तथा भद्दी-2 गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
दबंगों ने धमकाया कि हास्टल चलाने नही देगे। चलाने की कोशिश किया तो जान से मार देगे।
बताया जाता है कि उपरोक्त घटना में 4-5 लोगो को बुरी तरह से चोटे आयी एवं हास्टल के बच्चो के पैसे, कीमती सामान, मोबाइल आदि दबंगों ने ले लिया। इस आशय का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है।























