समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)।
स्थानीय शहर के गांधी रोड स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई।जिसमें एक गुट के दो छात्रों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया।जिसे अगल बगल के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने जख्मी की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।
जख्मी की पहचान नगर परिषद के गोलापट्टी वार्ड 12 निवासी राकेश कुमार के पुत्र आर्यन देव 12 वीं का छात्र एवं निखिल राज नौवमी का छात्र के रूप में हुई।दोनों जख्मी आपस में सगे भाई बताया गया।
घटना को लेकर जख्मी आर्यन ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज जब स्कूल से छुट्टी होने पर दोनों भाई घर जा रहे की स्कूल गेट से कुछ दूरी पहुँचने पर 15 से 20 की संख्या में कुछ छात्र आये और हम दोनों भाई के साथ मारपीट करने लगा।इस दौरान हम दोनों भाई के विरोध किया तो पीछे से एक लड़का चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























