नजरिया न्यूज़ सुपौल।
सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्ला डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 सड़क किनारे बन रहे नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिल रहा है । कार्य स्थल पर ना तो योजना बोर्ड लगा है और ना ही संवेदक दिखाई कहीं दिया जिससे साफ जाहिर होता है कि बन रहे नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी क्योंकि बनाए जा रहे नाला निर्माण कार्य के पदार्थ में मिलावट देखी जा सकती है यहां बालू में लगभग 70% लोकल बालू मिलकर कार्य किया जा रहा है ।
इससे साफ स्पष्ट होता है कि मटेरियल का भी क्वालिटी गड़बड़ एवं घटिया ही होगा हालांकि जानकारी के अनुसार नाला निर्माण कार्य जिला परिषद का क्षेत्र में आता है । जब उसके संवेदक से उनके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुझे पता नहीं है नाला निर्माण हो रहा है लेकिन झिल्ला डूमरी पंचायत में नाला निर्माण कार्य होना लेकिन कितना लागत से नाला निर्माण होगा यह जानकारी ना दे पाए और बोले एक मिल लिजिए इससे साफ स्पष्ट होता है कि नाले आने वाले समय में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाएगा बरसात के बाद ही नाला ध्वस्त होने की आशंका है जनता ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों का चयन करती है इस तरह यदि पंचायत में कार्य होने से पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मियों का विकास होगा अब देखने वाली बात है इस तरह का कार्य पंचायती राज विभाग में लगभग हर एक क्षेत्र में देखने को मिलता है । पदाधिकारी इस पर कब तक लोन रहते हैं या यूं ही ऐसे सब कुछ चलता रहेगा बिहार में नाला से लेकर के पूल तक उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो जाता है यह कोई नई बात नहीं है ।























