पूर्ण तैयारी के बाद भी 100मीटर दौड़ में ओलंपिक पदक से एक सेकेंड के 100वें हिस्से से वंचित रह गया था देश
यूजीसी व नेट परीक्षा के परीक्षार्थी बिना परिणाम घोषित हुए ही परीक्षा में हो गए असफल: इजहारुल हुसैन, कांग्रेसी विधायक किशनगंज
दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी, नजरिया न्यूज, 22जून।
नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा 2024 पर छिड़ा विवाद अभी थमा नहीं था कि 18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा रद् कर दी गई।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसमें गड़बड़ियों की ख़बर मिली थी। अब सीबीआई से इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।देश भर के क़रीब नौ लाख छात्र इसमें बैठे थे।वे सब, मुख्य रूप से जिनका पेपर अच्छा गया था, भाग्य को कोस रहे होंगे।हर कदम पर परीक्षा देते -देते अंतिम परीक्षा में बहुत अच्छा पेपर आना सिर्फ मेधा ही नहीं होती, भाग्य भी होता है। जैसे पीटी उषा को एक सेकेंड के 100वें हिस्से से भी कम समय से पिछड़ जाने के कारण ओलंपिक में 100 मीटर की दौड़ में पदक देश को नहीं मिला था। निश्चित है कि इस असफलता के लिए भारत और पीटी उषा का भाग्य भी कसूरवार था। वहीं नीट और यूजीसी की पुनर्परीक्षा में जिस मेधावी परीर्थी का पेपर रद परीक्षा से खराब जाएगा, वह भाग्य को नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कसूरवार मानंने के लिए मजबूर हो जाएंगे। परीक्षा देना और परिणाम नहीं आना असफलता से भी अधिक दुखद है। यह बात बिहार प्रदेश के किशनगंज जिले के सदर विधायक इजहारुल हुसैन ने कही। वे परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों के दर्द पर बातचीत कर रहे थे।
फिलहाल,गृहमंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेश सेंटर ने यूजीसी को इनपुट दिया था जिससे साफ़ हो गया था कि नेट की परीक्षा में कुछ गड़बड़ी हुई है।
नेट मतलब नेशनल एलिजिबिलीटी टेस्ट यानी भारत के कॉलेजों और विश्वविद्दालयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने के लिए नेट क्लियर करना लाज़िमी होता है।
*राहुल गांधी निभा रहे हैं अभिभावक की भूमिका;*
कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी ने पेपर लीक न रोक पाने पर मोदी सरकार को घेरा और शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन की कॉल दी। उन्होंने कहा है कि विपक्ष संसद में पेपर लीक का मुद्दा उठायेगा।
नीट परीक्षा में पहले गड़बड़ियों से इनकार करते रहने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाकर ‘पारदर्शिता से कोई समझौता न करने का’ आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, “नीट परीक्षा के संबंध में पटना से कुछ जानकारी आई है।हम बिहार सरकार से लगातार संपर्क में हैं।पटना पुलिस इस घटना की तह तक जा रही है। इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कुछ एरर स्पेसेफ़िक रीजन में सीमित है।
उन्होंने कहा, “पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एनटीए हो या कोई भी बड़ा व्यक्ति हो, जो दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा, “सरकार एक हाई लेवल कमेटी गठन करने जा रही है।ये समिति एनटीए के स्ट्रक्चर, उसकी फ़ंक्शनिंग, परीक्षा की प्रक्रिया, पारदर्शिता आदि के संबंध में सुझाव देगी। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील इशू पर किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए।