गोलीबारी की घटना का अफवाहों को लेकर पुलिस देर रात तक रही परेशान
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के एनएच 28 के डैनी चौक पर गोलीबारी की घटना एवं
केवटा निवासी स्व भूषण प्रसाद राय के पुत्र सुमित कुमार को कुछ अपराधियों के द्वारा पकड़ कर ले जाने की गलत अफवाहों की सूचना पर थाने की पुलिस देर रात तक परेशान रही।इस दौरान सुमित कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।इस बाबत डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की देर शाम 8 बजे सूचना मिली कि एनएच 28 के डैनी चौक स्थित तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने छः राउंड फायरिंग कर सुमित कुमार को पीछा कर रहा हैं।पुलिस के द्वारा गहराई से छानबीन करने एवं गोली का खोखा खोजने का प्रयास किया गया जिससे सूचना की सत्यापन में पता चला कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।साथ ही सुमित कुमार ने जिस किसी का नाम बतलाया जहां पुलिस गई फिर भी ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं हुआ।साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस सुमित कुमार से कराई से पूछताछ किया तो सुमित शराब के नशे में था।जिसे सत्यापन कराया तो शराब की नशे की पुष्टि हुई।मंगलवार की सुबह जब उसका नशा उतरा तो बताया कि हम नशा में थे और डरे हुए थे।जिससे हम गोलीबारी की बताया था।साथ ही सुमित ने बताया कि यहां दो गुट है।हमलोग गोबिंद राय गुट के हैं और दूसरा गुट शिवम कुमार उर्फ पोलाड, शिवम चौधरी उर्फ डिंडा, शिवम झा एवं सोनू झा है जो आपस में एक दूसरे गुट पर रंजिश बना रहता है और मारपीट चलते रहता है।
वंही डीएसपी ने बताया कि उक्त सभी नामजद का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
जिले में विशेष अभियान के तहत कालाजार रोगियों की हो रही खोज
संभावित मरीजों की खोज के घर-घर दस्तक दे रही है आशा कार्यकर्ता इस साल अब तक मिले हैं वीएल 10...