बीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज 17जून।
पश्चिम बंगाल स्थित रंगापानी निजबारी स्टेशन के निकट सियालदा जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल घायल यात्रियों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचा जा रहा है । जिला प्रशासन किशनगंज द्वारा आपदा नियंत्रण हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । सदर अस्पताल , सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं, एम्बुलेंस एवं दवाइयों आदि के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है । SDRF की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया । इस संबंध में जानकारी हेतु निम्न दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है-
हेल्पलाइन नंबर
कटिहार हेल्प डेस्क नंबर
6287801805
09002041952
9771441956
अलुआबारी रोड हेल्प डेस्क नंबर- 8170034235
किशनगंज हेल्प डेस्क नंबर- 7542028020 और 06456-226795
ज़िला आपदा केंद्र-
06456-225152
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, किशनगंज





















