ABVP ने किया प्रदर्शन-फिर हो परीक्षा – जौनपुर जिले में बीएड की परीक्षा में भी अधिक अंक जुगाड़ पर निर्भर करता है
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 10जून।
सुल्तानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुलतानपुर द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के रिज़ल्ट में हुई ‘धांधली’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया में भी मेधावी परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ का मामला छाया हुआ है। लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट का भी परिणाम घोषित किया गया। परिणाम 14 को घोषित किया जाना था। ऐसे तमाम सवाल प्रबुद्ध वर्ग उठा रहा है। जौनपुर जिले में बीएड की परीक्षा में भी कम-ज्यादा अंक जुगाड़ पर निर्भर करने की शिकायत आम बात है।
एबीवीपी काशी प्रांत सह मंत्री सुभेंद्र वीर सिंह ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा परिणाम में जो धांधली पर सवाल की जांच सीबीआई करे।
और ये कैसे हो सकता एक ही सेंटर पर ही क्रमश: रोल नंबर वाले 8 विधार्थी टॉप कर जा रहे है और 67 विद्यार्थी टॉप कर रहे है, कहीं न कहीं एन टी ए की लापरवाही जरूर है।
एबीवीपी के प्रान्त कार्य समिति सदस्य शिवम् दूबे ने कहा:
एन टी ए प्रशासन के दुर्भाग्यपूर्ण रवैये से आम छात्र छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना सपना ही रह जा रहा है। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि इस विषय की सीबीआई जांच हो।
एबीवीपी ने मांग की है कि एन टी ए विद्यार्थियों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करे और नीट की परीक्षा रद्द करके पुन: आयोजित करे। इस मौके पर विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, सत्यम त्रिपाठी, तेजश्व पाण्डेय, रूद्र प्रताप, सौरभ पाठक, देवेश, नीरज, शुभम, सत्यम त्रिपाठी, शिवांश, विशाल, अमन राठौर, आदि उपस्थित रहे