वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
सिक्किम की रहने वाली युवती के साथ बुधवार की अहले सुबह दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया दोनों आरोपी अरहान अख्तर बहादुरगंज एवं अमजद हुसैन अररिया का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के सम्बंध में बताया जाता है की पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ किशनगंज घूमने आयी थी। वापस लौटने के दौरान ट्रेन छूट गई थी। इसके बाद पीड़िता ने किशनगंज में अपनी बहन के जान पहचान वाले होटल किया। पीड़िता की बहन का दोस्त स्टेशन पहुंचा और दोनों युवतियों को एक होटल में लेकर आया। दोनो आरोपी युवक होटल में ही एक कमरे में पहले से मौजूद था। लॉज में खाना खाने के बाद दोनों युवती सोने चली गई। तभी दोनों आरोपी युवक युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। तभी जिस युवक के कहने पर पीड़िता होटल पहुंची थी वह युवक घटना का विरोध करने लगा। तभी दोनों युवकों ने उक्त युवक को रस्से से बांध दिया। पीड़िता की सहेली किसी तरह वहां से निकल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता व युवक को छुड़ाया। पुलिस टीम में अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी, अवर निरीक्षक राकेश कुमार, रवि शंकर कुमार शामिल थे। घटना की जांच के लिए भागलपुर से फ़ॉरेंसिक टीम पहुंची है। तीन सदस्यीय फ़ॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। टीम ने घटना स्थल से कई नमूने भी लिए।जिला पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। घटना स्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है। दोनों आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवायी जाएगी।
अररिया : 50 बोरी यूरिया खाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर फुलकाहा पुलिस के किया हवाले
नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश। जिले में लगातार यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर धर पकड़ के साथ-साथ अनेक खबरें...