- जिला कृषि पदाधिकारी का ध्यान किसानों ने किया आकर्षित
- दुधऔटी और जिरनगच्छ पंचायत में सैकड़ों किसान संकट में, पौधों का मुआवजा दिलाने की मांग
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो ठाकुरगंज,01जून।
तेज आंधी से दुधऔटी और जिरनगच्छ पंचायत में सैकड़ों किसानों की केला की फसल कल की आंधी से बुरी तरह नष्ट हो गई। मुआवजा नहीं मिला तो किसानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
किसान फरीद अहमद, गुलाम मुर्तजा सहित आदि ने बताया:
हम लोग केला और अनानास की खेती कर अपनी परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन देर रात को अचानक तेज आंधी आने के कारण सैकड़ो एकड़ जमीन में केला की लगी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई । अब हम लोग के पास कुछ नहीं बचा है। कर्जा लेकर हम लोग केला की फसल उपजाए थे लेकिन आंधी से खड़ी फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई ।अब तक कृषि संबंधित कोई भी पदाधिकारी हम लोगों का हाल-चाल जानने तक नहीं आया है। कृषि पदाधिकारी अगर निरीक्षण करेंगे तो कुछ राहत किसानों को मिलेगी।
दुधऔटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहिर अनवर,सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो जवारुल हक़ ने कृषि प्रखंड पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर पंचायत में तेज आंधी से केला की फसल को हुई क्षति को लेकर जानकारी दी है।
पदाधिकारी द्वारा दूरभाष पर जानकारी दे दी गई कि बहुत ही जल्द क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन कर किसानों को मुआवजा की सिफारिश की जाएगी।
इसी दौरान पंचायत के मुखिया ने बताया कि एक केले के पौधे को रोपने में 130 रुपये खर्चा पड़ता है। शुरू से लेकर आखिर तक लगभग डेढ़ साल केला के पौधे के पीछे किसानों को मेहनत करनी पड़ती ह। तेज आंधी से डेढ़ साल की मेहनत और लागत पर पानी फेर दिया है। किसान दुख दर्द बयां करने को मजबूर है।























