भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के समर्थन में जुनियर हाई स्कूल कादीपुर के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को किया संबोधित
– गुंडे-माफियाओं का हुआ अंत- हर ओर रामराज्य-विकास का है बोलबाला
-पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर देश को लूटा-हमारी सरकार में सभी वर्ग के लोगों का हुआ काम
अनिल उपाध्याय/मीरा प्रवीण वत्स, कादीपुर,22मई।
जूनियर हाईस्कूल कादीपुर में आयोजित चुनावी सभा को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया।भाजपा से
लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की सफलताओं को गिनाते हुए
विपक्ष के कार्यकाल के विषय में कहा:
पिछली सपा,बसपा,कांग्रेस की सरकारों में अराजकता और गुंडई का माहौल था।लोग शाम ढलने के बाद बाहर नहीं जाना चाहते थे।बहन बेटियों की इज्जत खुलेआम लूट ली जाती थी।किसान अपनी लागत का उचित मूल्य नहीं पाता था।व्यापारी शाम ढलने के पूर्व ही अपना धंधा बंद कर देता था।प्रदेश में गुंडई चरम पर थी।जातिवाद का नंगा नाच हुआ करता थ।प्रदेश में माफियाओं की बाढ़ आ गई थी।जेल से सरकारें चलती थीं। दिन दहाड़े हत्याएं होती थीं। धर्म के नाम पर लोगों का शोषण हुआ करता था। पूरब से लेकर पश्चिम,उत्तर से लेकर दक्षिण तक आतंक का साया हुआ करता था।
कादीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -नजरिया न्यूज
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के विषय में कहा:
हमारी सरकार ने बड़े बड़े गुंडों का सफाया कर दिया।कितने आज भी जेल में हैं और बाहर नहीं आना चाहते। बहन- बेटियां सुरक्षित हैं। हमारी सरकार ने प्रशासन को खुली छूट दी है कि बहन- बेटियों की इज्जत लूटने वाले को अगले चौराहे तक राम नाम सत्य करवा दो। किसान आज के समय में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पा रहा है। महिलाओं को उज्जवला सिलेंडर बांटे गए। किसान सम्मान निधि के साथ ही पेंशन,राशन आदि से सभी लाभान्वित हो रहे हैं। हमारी सरकार ने सड़कों की बौछार की है। बिना जाति धर्म देखे सबका साथ सबका विकास तर्ज पर काम हो रहा है। आस्था के केंद्र भगवान राम की दिव्य प्रतिमा और भव्य मंदिर आज विश्व पटल पर दर्ज है। विपक्षियों को ए सब रास नहीं आ रहा है। सपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने नकारा तो सपा ने दागी चेहरे को बनाया अपना प्रत्याशी। सपा प्रत्याशी राम भुआल पर संगीन आपराधिक मामलों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।मेनका गांधी को पुनः सांसद बनाने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक बार पुनः सांसद बना दीजिए।वादा करता हूं कि सुल्तानपुर का काया कल्प हो जायेगा।मंच पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता और उम्मीदवार मेनका गांधी – नजरिया न्यूज
जनसभा में शिरकत करने जा रहे हिंदुआबाद निवासी राम सिंगार निषाद की मौत पर सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सभा को मुख्य रूप स जिला प्रभारी मीना चौबे,जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए. वर्मा, विधायक राजेश गौतम,सीताराम वर्मा,राजबाबू उपाध्याय,विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,जगजीत सिंह “छंगू”,आनंद द्विवेदी,पूर्व ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह,विवेक सिंह ,सीताशरण त्रिपाठी,विजय शंकर पांडेय,विवेकानंद उपाध्याय,कमलेश मिश्र,मनोज सिंह,राकेश मिश्रा,दिनेश सिंह,आलोक सिंह,राम प्रताप निषाद,विनय पांडेय,नन्हे प्रसाद,हरिओम निषाद,रामकल्प निषाद,सर्वेश सिंह,मोहित सिंह आदि ने संबोधित किया।