=कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार ,एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम शिव प्रसाद, सीओ विनय गौतम ने कार्यक्रम स्थल का किया मुआयना
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज 21मई।
सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में जूनियर हाईस्कूल कादीपुर के ग्राउंड में 22मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है।मंगलवार दोपहर कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन बरमा सहित आला अफसरों ने कार्यक्रम स्थल तथा तैयारियों का जायजा लिया। पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के ग्राउंड में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
भाजपा के नेताओं के मुताबिक सीएम योगी की जनसभा में प्रत्येक परिवार से एक-एक मतदाता को आमंत्रित किया गया है।
सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम सहित भाजपा के विधानसभा संयोजक आनंद द्विवेदी, जिला मंत्री राजेश सिंह सहित जिम्मेवार भाजपाइयों ने कार्यक्रम स्थल पर आज पहुंचे।