पांच दिवसीय b.Ed ट्रेनर स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
=विद्यार्थियों ने कहा: मील का पत्थर साबित हुआ पांच दिनों का कौशल प्रशिक्षण सत्र
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 16मई।
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के द्वारा b.Ed के बच्चों को 5 दिन का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक महेंद्र कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया:
पांच दिनों के प्रशिक्षण में बच्चों को पेट्रोल सिस्टम, अनुशासन, सेल्यूटिंग रिपोर्टिंग, ड्रिल, स्काउटिंग गाइडिंग का संक्षिप्त इतिहास, बाया हाथ मिलाना, गांठ बंधन, प्राथमिक सहायता, पट्टी बांधना, लाठी डोरी चादर से तंबू बनाना शारीरिक प्रदर्शन, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत प्रार्थना, मार्च पास्ट, अनुमान लगाना, खोज के चिन्ह, आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन के अवसर पर स्काउट गाइड का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने मतदान पर पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, व मतदाता रैली निकाल कर गांव में जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक वीरेंद्र मिश्र, विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा मैंम, डॉ.शशि मिश्रा,
श्रीमती सरिता, श्रीमती प्रगति, कुमारी कविता वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड आदि सहित
इसरावती देवी पीजी कॉलेज कम्मरपुर हरीपुर संस्थान परिवार उपस्थित रह।
बालक वर्ग में सचिन यादव,सचिन मौर्य,पवन कुमार यादव, हरिकेश पांडे,
विकास यादव, अजय निषाद,
बालिका वर्ग में वर्षा तिवारी,
समीक्षा तिवारी, अर्चना प्रजापति
प्राची तिवारी, खुशबु यादव
साक्षी यादव इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई और कहा: प्रशिक्षण स्किल और कौशल वृद्धि में मील का पत्थर साबित हुआ।