सोशल मीडिया पर गोरखपुर के हिस्ट्रीशीटरों की सूची की गई है वायरल
इंडिया गठबंधन उम्मीदवार पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद का भी सूची में है नाम
अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो, नजरिया न्यूज, 11मई
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद हैं। वे सपा के प्रत्याशी हैं। ह्वाट्सएप साइट पर हिस्ट्रीशीटरों की एक सूची वायरल की गई है जिसमें जानकारी दी गई है :
राम भुवाल निषाद अपने गृह जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर थाने के बाहर लगी लिस्ट के क्रमांक संख्या 11 व HS नंबर 105 A पर दर्ज हैं। राम भुवाल निषाद का नाम थाने की लिस्ट की तस्वीर सामने आने के बाद मतदाताओं में चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए सपा नेता सीताराम यादव ने कहा:
इंडिया गठबंधन के मतदाता और उम्मीदवार तो वह सूची वायरल नहीं कर सकते। जिन्हें सपा उम्मीदवार की जीत से भय लग रहा है, उन्होंने सूची वायरल करवाई है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री हैं । सपा उम्मीदवार राम भुवाल निषाद को भारी बहुमत जिताकर इंडिया गठबंधन के मतदाता भेजेंगे।
राम भुवाल निषाद, सपा उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि
यूपी के सुल्तानपुर से सपा ने पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। वे शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि सुल्तानपुर की जनता को परेशानी है। वहां जनता नेता को खोज रही है। नेता चुने जाने के बाद वहां के नेता दिल्ली चले जाते हैं। वे ऐसे लोगों को खोज रहे हैं, जो उनके बीच में रहकर काम करें।
सोशल मीडिया पर वायरल हिस्ट्रीशीटर सूची- ह्वाट्सएप
इससे पहले सपा नेता सीताराम यादव ने कहा:
राम भुवाल निषाद को जनता जिताएगी। 04जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। केंद्र सरकार के रिक्त पड़े 30लाख पदों पर 15जून से भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्येक गरीब महिला को 8500 रुपये महीने में देंगे। प्रत्येक स्नातक बेरोजगार और डिप्लोमाधारी की एक वर्ष तक अच्छे संस्थान में ट्रेनिंग देंगे और इस दौरान एक वर्ष तक 8500 रुपये महीने में देंगे। मंहगाई कम करने के लिए जीएसटी दर कम करेंगे। इंडिया गठबंधन की सुल्तानपुर से जीत सुनिश्चित है।