- एडीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण।
नजरिया न्यूज भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन में निर्माण चल रहा है स्टेशन परिसर के भीतर अन्य प्लेटफार्म बनाए जाएं इसको लेकर भी रेलवे विभाग की तैयारियां जोरों पर है जबकि प्लेटफॉर्म की साफ सफाई और स्टेशन के सौंदर्य करण को लेकर भी काम तत्पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद के द्वारा पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया और उनकी तरफ से कार्य में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया जहां कमियां आई उसे पर विस्तृत विचार विमर्श की गई वहीं एडीआरएम ने आम लोगों को संबोधित करते हुए स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने का अपिल भी किया। इस दौरान एडीआरएम ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने को लेकर भी भाग गया अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।आमलोगों को संबोधित करते हुए एडीआरएम श्री प्रसाद ने कहा कि स्टेशन परिसर किसान सफाई रखना जितना सफाई कर्मियों की है उतनी ही जिम्मेवारी आम लोगों के लिए भी बनती है जिसमें अगर वे लोग सहयोग करें तो स्टेशन काफी सुंदर दिखेगा हालांकि उन्होंने कड़े हिदायत देते हुए भी यह कहा कि अगर किसी के द्वारा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाई गई तो भी भाग्य स्टार से दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी इस दौरान रेलवे विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।