- मुंडन संस्कार के दौरान हुई थी लापता अस्तपाल की कुव्यवस्था पर परिजनों ने जताई नाराज़गी।
नजरिया न्यूज भागलपुर। भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित गंगा घाट से लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की 29 अप्रैल सुबह 7 बजे के करीब बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के दरबीपट्टी गांव के घंटु दरबी की 12 वर्षीय पुत्री जूही अपने पड़ोसी के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने सुल्तानगंज घाट आती है।
उक्त लडकी स्नान करने के दौरान वह लापता हो जाती है पिता और परिवार के अन्य लोग जूही की तलाश में काफी खोजबीन करते हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलता है हालांकि परिजन उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराया था।
वही 2 मई को दोपहर 1 बजे के करीब पुलिस को उसी उम्र की लड़की का शव गंगाघाट पर मिलता है। पुलिस शव का शिनाख्त करने के लिए जूही के परिवार वालों को बुलाया परिजनों ने शव का शिनाख्त किया लेकिन विडंबना यह रही कि जिले के अस्पतालों की कुव्यवस्था के कारण 24 घंटा बीत जाने के पश्चात भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है परिवार वाले दाह संस्कार के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं।























