- चंद घंटो में 300 परिवार खुले आसमान के निचे।
नजरिया न्यूज कुशेश्वरस्थान दरभंगा । पूर्वी अंचल क्षेत्र के महादेव मठ गांव में गुरुवार की दोपहर अगलगी की एक भीषण घटना में 300 से अधिक घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड की घटना के चंद घंटों में ही पीड़ित परिवार खुले आसमान के निचे आ गया। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी समाचार प्रेषण तक आग बुझाने में डटी हुई है। सूचना मिलते ही एसडीओ उमेश कुमार भारती मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। एसडीओ श्री भारती ने सीओ गोपाल पासवान को तत्काल पीड़ित परिवारों के बीच चुरा गुड़ का वितरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक किचन चलाने का आदेश दिया। इस घटना एक मवेशी और कई बकरी को जलने से मौत होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के लक्ष्मण राम के आटा चक्की के घर में बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगी।जिसे दोपहर में बह रहे पछुआ हवा ने पेट्रोल का काम किया। देखते ही देखते आग सत्यनारायण राम, उमेश राम, रवि राम, लक्ष्मण राम, वालदेव सदा,कारी सदा,राम चन्द्र सदा सहित 300 से अधिक घर को अपने चपेट में ले लिया। सभी घर धू धू कर जलने लगी। आग के विकराल रूप देखकर ग्रामीण इसे बुझाने का हिम्मत नहीं जुटा पाई और अपनी आशियाना को आग में जलता हुआ शून्य आंखों से निहारता रहा। अगलगी की घटना के शुरू होते ही गांव में चीख पुकार मच गया। कोई भी व्यक्ति अपने घरों से कुछ भी सामना निकाल नहीं पाया। लोगों ने अपनी अपनी घरों से जान बचाकर बाहर भागे। जिससे इस घटना में किसी भी व्यक्ति को जान की नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लोग अपने घरों में रखे कपड़ा,अनजा, रुपए,सोना चांदी के गहने, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड सहित सभी घरेलू सामान को बचा नहीं पाए। सभी सामान आग की भेंट चढ़ गई। अगर लोगों के पास कुछ बचा है तो सिर्फ उनके पहने हुए कपड़े बच पाया। चंद घंटों में ही उक्त गांव के 300 से अधिक परिवार खुले आसमान के निचे आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ श्री भारती राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। पीड़ितों के बीच तत्काल चुरा गुड़ का वितरण किया गया है। रात्रि में सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश दिया गया है। अंचल प्रशासन पीड़ित परिवारों की सूची बनाने और क्षति का आकलन करने में जुटे हैं। फाइल सूची बनने के बाद ही अग्नि कांड से पीड़ित परिवारों की सही संख्या और इससे हुए क्षति का सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा।