- सीमांचल में नड्डा की दहाड़, कहा “विपक्षियों के आधे नेता जेल में आधे बेल में।
- नड्डा ने आर जे डी का फुलफॉर्म भी बताया और कहा कि इसका मतलब रिश्वत खोर जंगलराज दल है।
नजरिया न्यूज धरमगंज/पलासी। अररिया लोकसभा क्षेत्र में मतदान 7 मई को है। अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी नेताओं का सभा कार्यक्रम भी भी हो रहा है। इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में अररिया लोकसभा सीट पर पलासी प्रखंड के धरमगंज मेला ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को
इंडी गठबंधन में सहयोगी राजद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी आर जे डी का मतलब ‘रिश्वतखोर जंगलराज दल’ है.
नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और भ्रष्ट लोगों को “संरक्षण” देने का आरोप लगाया, जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए “कठिन प्रयास” कर रहे थे.
मोदी जी के नेतृत्व में सही समय पर सही फैसला लिया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- कोरोना की लड़ाई में अमेरिका फेल हो गया, रूस फेल हो गया, जापान रास्ता तय नहीं कर पाया। लेकिन, मोदी जी के नेतृत्व में सही समय पर सही फैसला लिया गया और देश के 140 करोड़ लोगों की जान बचाई गई।
अपने 34 मिनट के भाषण जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक के नेताओ के नाम गिनाते हुए पूछा फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, मुलायम सिंह परिवार, लालू परिवार चौटाला परिवार से लेकर गांधी परिवार तक का जिक्र किया बस यह सब अपने परिवार के बारे में सोचते हैं।
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का कुनबा है।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद का मतलब बताते हुए कहा कि ये रिश्वतखोर, जंगलराज, दलदल है। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का कुनबा है। इसमें आधे बेल पर और आधे जेल में हैं। उन्होंने इंडी गठबंधन को राम विरोधी और देश विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भारत की दवाई आज दुनिया में दूसरे नंबर पर एक्सपोर्ट हो रही है। हम दुनिया की डिस्पेंसरी बन गए हैं। दुनिया हमसे दवाई खरीद रही है, सबसे सस्ती और असरदार दवाई आज भारत में बन रही है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत, दुनिया का तीसरे नंबर का ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है।
भारत मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश भारत बन गया है।
उन्होंने कहा कि 100 देशों को वैक्सीन भेजी और 48 देशों को हमने मुफ्त में वैक्सीन दिया, मोदी जी के नेतृत्व में भारत, मांगने वाला भारत नहीं, देने वाला भारत बन गया है। कोरोना की लड़ाई में अमेरिका फेल हो गया, रूस फेल हो गया, जापान रास्ता तय नहीं कर पाया। लेकिन, मोदी जी के नेतृत्व में सही समय पर सही फैसला लिया गया और देश के 140 करोड़ लोगों की जान बचाई गई। इस देश में टिटनेस की दवा आने में 25 साल लग गए, डिप्थीरिया की दवा आने में 30 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा को आने में 27 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए।
*25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं*
आज देश की 80 करोड़ जनता को और बिहार की 8 करोड़ 70 लाख जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है। जिस कारण से देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। एक तरफ सेवा है, सुशासन है, गरीब कल्याण है, तो दूसरी तरफ राजद-कांग्रेस के शासन की लूट, कुशासन और उनके परिवार का कल्याण था। दोनों में तय आपको करना है। जेपी नड्डा ने बचपन के दिनों के साथ फणीश्वरनाथ रेणु को याद किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के आम जनों की सेवा की है। अररिया में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है। ये मुझे आश्वस्त कर रहा है कि आपने प्रदीप सिंह को तीसरी बार सांसद बनाने का फैसला कर लिया है।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह बिहार के कैबिनेट मिनिस्टर सह एम एल सी डा. दिलीप कुमार जायसवाल , सिकटी के लोकप्रिय विधायक सह पूर्व मंत्री विजय कुमार मंडल,अररिया सदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सह परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यक्रम के प्रभारी जोकीहाट से भाजपा के प्रत्याशी रहे रंजीत यादव ने शॉल ओढ़ाकर एवम पुष्प गुच्छ देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर एन डी ए के कई विधायक, पूर्व विधायक, सहित वरीय भाजपा नेता समरनाथ सिंह आदि बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता कार्यकर्त्ता मंच पर मौजूद रहे। उमड़ती जन सैलाब बीच बीच मे भाषण के दौरान नारे लगा वक्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहे।