- फ़िल्मी अंदाज में महिला ने लड़के के तेज रफ़्तार बाइक पर छलांग मारकर रोका,
- पीड़ित महिला का चंडी रूप देखकर काली बाजार चौक पर उमड़ी भीड़
- मौके पर पहुंची महिला थाना पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत मे
नजरिया न्यूज अररिया। विकाश प्रकाश।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर चौक पर शनिवार की दोपहर को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने एक बाइक सवार युवक को फ़िल्मी अंदाज में चलती बाइक पर कूदकर रोका और हंगामा बरपाने लही. हालांकि हो हंगामा को देखते हुए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला के चंडी स्वरूप को देखकर काली बाजार चौक पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसी बीच किसी ने हंगामे की सुचना महिला थाना को दे दी. हंगामे की सूचना मिलते हीं महिला थाना पुलिस की अपर थानाध्यक्ष पुअनी मधु कुमारी उक्त स्थान पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेते हुए थाने ले आयी. वहां मौके पहुंचे पुलिस पदाधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.
क्या है महिला का आरोप…
दरअसल में कुर्साकांटा प्रखंड निवासी पीड़ित महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी दीपक उनके साथ पहले शादी रचाई और फिर बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया. पीड़ित महिला ने बताया कि जब महिला थाना में आवेदन दिया तो बुलाने पर भी लड़के के परिवार से कोई नही आया. इसी बीच आज यह आरोपी लड़का जब अपनी बाइक से काली मंदिर पहुंचा तो पहले से घात लगाए पीड़ित महिला ने लड़के के चलती बाइक पर छलांग मारकर उसे दबो लिया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इस केस में क्या कहा महिला थानाध्यक्ष ने …
इस संदर्भ में महिला थानाध्यक्ष पुनि कुमारी अंचला ने बताया कि पीड़ित महिला ने दीपक कुमार पर शादी करके छोड़ देने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने युवक के विरुद्ध महिला थाना में लिखित आवेदन भी दिया था. आवेदन मिलने पर मामले की जांच पड़ताल कर युवक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस केस में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार पिता-गणेश मंडल है जो कुर्साकांटा थाना अंतर्गत घाट चिकनी निवासी बताया जा रहा है.























