नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया शहर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि कल दिनांक 01 फरवरी 2026 को 33 केवी अररिया शहरी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया शहरी से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग के अनुसार यह कार्य बिजली व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि भविष्य में तकनीकी खराबियों से बचा जा सके।
बिजली आपूर्ति बाधित रहने के दौरान घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दैनिक कार्य पहले ही निपटा लें और बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग योजना बनाकर करें।
सहायक विद्युत अभियंता विकाश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की भी अपील की है।























