वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 30जनवरी।
कार्यक्रम विवरण: 31 जनवरी।
समय: इफत्ता 10 बजे सुबह , मुशायरा 02 बजे शाम से।स्थान सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज।आप सभी की तशरीफ़-आवरी हमारे लिए बाइस-ए-इज़्ज़त होगी।
उम्मीद है आप हमारी इस दावत को कबूल फ़रमाएंगे,शुक्रिया के साथ।अल मुलतामिस
ज़िला प्रशासन, किशनगंज
साहिबान। उक्त अल्फाज़ कार्यक्रम निमंत्रण में अर्ज़ है।
किशनगंज, बिहार -फ़रोग ए उर्दूमुशायरा 31जनवरी— दावत-ए-ख़ास*
निमंत्रण पत्र में यह बताया गया है:
बेहद मस्सरत महसूस हो रही है कि हमारी जानिब से एक शानदार और यादगार मुशायरा का एहतमाम किया जा रहा है।सम्राट अशोक भवन में इस अदबी महफ़िल में जिले के नामवर शायर अपने कलाम से समां बांधेंगे। निमंत्रण पत्र में कहा गया है:
उर्दू अदब और शायरी के फ़रोग़ में सबकी अहम भूमिका को मद्देनज़र रखते हुए यह इज़्ज़त हासिल होगी कि आप इस मुशायरे में शिरकत फ़रमाकर रौनक़ बख़्शें।























