- 20 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के कारण हुआ अस्वीकृत
नजरिया न्यूज अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 09 का तृतीय चरण में मतदान की तिथि 07 मई 2024 को निर्धारित है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2024 से दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन/ नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। जिसके उपरांत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।
संवीक्षा के बाद कुल 29 नामांकित अभ्यर्थियों में से 09 अभ्यर्थी क्रमशः (i) राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में बहुजन समाज पार्टी से श्री गौसुल आजम, भारतीय जनता पार्टी से श्री प्रदीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से श्री शाहनवाज, (ii) पंजीकृत राजनैतिक दलों के सदस्य (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अतिरिक्त) में भारतीय मोनिन फ्रंट से मो0 इस्माइल, द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया से श्री जावेद अख्तर, (ⅲ) अन्य अभ्यर्थी में निर्दलीय श्री अखिलेश कुमार, श्री मुश्ताक आलम, मो0 मोबीनुल हक, श्री शत्रुघ्न प्रसाद सुमन का नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किया गया तथा शेष 20 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के कारण अस्वीकृत किया गया है।
विदित हो कि अभ्यार्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 22 अप्रैल 2024 समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।