आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज। गुरुवार को श्री रामनवमी महोत्सव समारोह के तहत श्री साई मंदिर नगर वार्ड नंबर 8 से विशाल शोभा यात्रा निकाला गया शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए साई नगर में समाप्त हुआ शोभा यात्रा में कई महिलाएं एवं पुरुष बच्चे शामिल हुए सभी के हाथों में भागवा ध्वज था शोभा यात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र था।
शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत शरबत एवं शीतल पेयजल के साथ किया गया इस मौके पर भंडारा का भी आयोजन साइन मंदिर में किया गया । काफी संख्या में भक्तजन भंडारा में शामिल हुए मुख्य रूप से पप्पू मांझी, संजय महतो, रंटू महतो, मनीष ठाकुर, सागर ठाकुर, डिंपल ठाकुर आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए थे।
33 केवी शहरी फीडर में मेंटेनेंस, 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया शहर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि...























