आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज। गुरुवार को श्री रामनवमी महोत्सव समारोह के तहत श्री साई मंदिर नगर वार्ड नंबर 8 से विशाल शोभा यात्रा निकाला गया शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए साई नगर में समाप्त हुआ शोभा यात्रा में कई महिलाएं एवं पुरुष बच्चे शामिल हुए सभी के हाथों में भागवा ध्वज था शोभा यात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र था। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत शरबत एवं शीतल पेयजल के साथ किया गया इस मौके पर भंडारा का भी आयोजन साइन मंदिर में किया गया । काफी संख्या में भक्तजन भंडारा में शामिल हुए मुख्य रूप से पप्पू मांझी, संजय महतो, रंटू महतो, मनीष ठाकुर, सागर ठाकुर, डिंपल ठाकुर आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए थे।
अररिया – दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, 120 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।
नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज। बिहार के अररिया जिले के रहने वाली 120 वर्षीय गुजरी देवी इस संसार को...