- नामांकन में पहुंचेंगे पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई राजनेता
नजरिया न्यूज अररिया।
सीमांचल के गांधी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मरहूम तस्लीम साहब के साहबजादे जोकीहाट के निवर्तमान राजद विधायक सह सूबे के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर जनाब शाहनवाज आलम 18 अप्रैल को आर जे डी के सिंबल पर नामजदगी का पर्चा दाखिल करेगें। प्रदेश राजद नेता डा. राकेश रोशन यादव ने बताया कि नामांकन के समय पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई राजनेता मौजूद रहेंगे।
इधर राजद से टिकट मिलने पर तस्लीम पुत्र को बधाई देने वालों का उनके आवास सिसौना जोकीहाट में तांता लगा रहा। सामान्य जन का मिलता हुआ स्नेह, निरंतर सहयोग और अपार समर्थन दिन ब दिन प्रगति के लक्ष्य के कदमों को मजबूती प्रदान कर रहा है। डा. यादव ने कहा कि अररिया की एक ही आवाज़ आपका अपना शाहनवाज़।राजद प्रत्याशी, 09, अररिया लोकसभा क्षेत्र।























