माला मिश्रा, नज़रिया न्यूज़, जोगबनी (अररिया)।
बिराटनगर में नेपाल मारवाड़ी
गणगौर पूजा समिति के बैनर तले
छत्तीसवा गणगौर महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कोशी प्रदेश के योजना राज्यमंत्री इंदिरा थापा थी।
कार्यक्रम का अध्यक्षता समाजसेवी नंदकिशोर राठी ने किया।
अतिथि सदन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका अर्चना तापड़िया, डा. नूतन नौलखा ने भूमिका निभाई।
इस मौके पर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाएं, युवतियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे लोगो को कार्यक्रम में बांधे रखा।
कार्यक्रम में प्रतिभावान महिला को सम्मानित किया गया जिसमे अनीता सोनी, डा.तृप्ति अग्रवाल, दिज्ञा अग्रवाल, राजलक्ष्मी अग्रवाल, डा. मीनाक्षी नेपाल, इंदिरा रिजाल शामिल है ।
कार्यक्रम में भिखमचंद सरल, रचना राठी, अनीता अटल, वेणीगोपाल मूंधड़ा, अमिता पेडीवाल, गोपाल मूंधड़ा, शीतल बाहेती, ऊमा अग्रवाल आदि मारवाड़ी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
आयोजक के अनुसार कार्यक्रम में छह सौ महिला का सहभागिता रहा ।























