नज़रिया न्यूज़, विकास प्रकाश, अररिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में आज नामांकन कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
09-अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए दिनांक 12.04.2024 से दिनांक 19.04.2024 तक नामांकन प्राप्त किया जायेगा।
नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधानरण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को Voter information guide सभी परिवार को वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है।
साथ ही सभी मतदाता को Voter information slip वितरण हेतु दो दिनों के अदंर सभी प्रखड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जिला अंतर्गत चयनित चार डिस्पेच केन्द्रों पर बज्रगृह के साथ-साथ अन्य आवश्यक तैयारी की जा रही है।
बैठक में संबंधित कोषांग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा DLCC की भी बैठक की गई, जिसमें सभी उपस्थित बैंकर्स एवं विभागीय पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर विकास संबंधी योजनाओं के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इस बैठक में वरीय वरीय समाहर्ता बैंकिंग, डाॅ राम बाबु कुमार, एलडीएम, जीएम डीआईसी सहित नबार्ड एवं आरबीआई के प्रतिनिधि एवं जिला अन्तर्गत बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।























