नजरिया न्यूज भागलपुर। भागलपुर के नगर निगम कार्यालय में भीषण अगलगी की घटना हुई। आगलगी की घटना में नगर निगम कार्यालय में लगे करोड़ों के कई गाड़ियां जल कर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना हुई। तार में शॉट सर्किट हुआ उसके निचे जमा कर रखे गए कई बैनर पोस्टरों में आग लग गयी।
आग ने धीरे धीरे कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। कचरा उठाने वाले करोड़ों के कॉम्पेक्टर वाहन, डीशिलटर वाहन, एलईडी स्क्रीन, व ट्रैक्टर को आग के चपेट में ले लिया।
लाखों के दो वाहन पूरी तरह से नए वाहन थे उसका प्रयोग नही किया गया था। घटना में नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। दरअसल आग लगने के बाद घण्टे भर तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुँचे और न ही वाहन के चालक पहुँचे।
अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ ही बदतमीजी की। इधर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों व स्थानीय लोगों ने घण्टों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।























