नजरिया न्यूज अररिया। रुबी बिनीत।
जिला मुख्यालय स्थित चित्रगुप्त नगर वार्ड 21 के रहनेवाले स्वर्गीय किशोर कुमार सिन्हा व गृहणी अनिता देवी की पुत्री मोनिका कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 88.2 % अंक लाकर परिजनों का मान सम्मान बढ़ाया है।
मोनिका कुमारी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा है।
इस बावत छात्रा मोनिका कुमारी ने बताया कि इनके मार्गदर्शन उनके माता सहित सभी भाई है।
परिजनों ने मोनिका को अच्छे अंक लाने के लिए खूब आशीर्वाद दिया है।























