नजरिया न्यूज अररिया। लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए पूर्णिया प्रक्षेत्र के DIG विकास कुमार अररिया पहुँचे हैं. इस दौरान डीआईजी विकास कुमार ने एसपी अमित रंजन के साथ EVM वेयर हॉउस और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.
DIG ने आगामी चुनाव को लेकर एसपी को कई दिशा निर्देश दिया है वहीं DIG ने बताया कि अररिया चूंकि नेपाल की सीमा से सटा हुआ है इसके लिए पुलिस और SSB साझा तरीके से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सघन जाँच अभियान भी चला रही है।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























