नज़रिया न्यूज़, (रूबी विनीत) अररिया।
बिहार राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 11 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में फेरबदल किया गया है। अब, राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर 13 जुलाई 2024 को लगेगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि के बदलाव के संबंध में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के एक्सक्यूटिव चैयरमैन के दिशा निर्देश के आलोक में मेम्बर सेक्रेटरी बालसा शिल्पी सोनिराज के द्वारा डीएलएसए अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है।
पत्र में दर्शाया गया है कि अप्रैल 2024 से जून 2024 के बीच बिहार राज्य में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहा है। इसलिए आगामी 11 मई को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की तिथि बढ़ाकर 13 जुलाई किया गया है।
इधर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष हर्षित सिंह के हवाले से अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी अमरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में हुए फेरबदल की सूचना जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ को भेज दिया गया है। वही, बतलाया गया कि नये सिरे से आगामी 13 जुलाई 2024 को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत मे आने के लिए पक्षकारों को नोटिस भेजी जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।






















