नज़रिया न्यूज़, (रूबी विनीत) अररिया।
स्थानीय ओम नगर के रहनेवाले अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा व शिक्षिका नीलम कुमारी की पुत्री स्नेहा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 86.6 % अंक लाकर परिजनों का मान सम्मान बढ़ाया है।
स्नेहा कुमारी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा है।
इस बावत छात्रा स्नेहा कुमारी ने बताया कि इनके मार्गदर्शन उनके माता पिता सहित दादा धीरेंद्र प्रसाद है। स्नेहा कहती हैं कि वो पढ़ाई के क्षेत्र मे आगे कुछ अच्छा करके देश के स्वर्णिम विकास में योगदान करने की चाहत रखती है।























