नजरिया न्यूज अररिया। (विकाश प्रकाश)। आरएस थानान्तर्गत हयातपुर पंचायत के इटाहरा वार्ड नम्बर तेरह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की मामला प्रकाश में आया है! हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना कि सुचना डायल 112 व आरएस थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 व आरएस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है की सोमवार को एक युवक के द्वारा एक लड़की का मोबाइल नंबर मांगा लिया था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।
इसी मामला को लेकर मंगलवार को पंचायत बुलाई गयी थी।जिसमें युवक के नही पहुचने पर दुसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर उत्पात मचाया। लाठी डंडे से लैंस होकर एक पक्ष पर हमला कर हालांकि हमला होता देख सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया! वही बच्चे बूढ़े और महिलाएं और बच्चियों को भी मार लगने की बात सामने आईं है।
सभी लोग अपनी जान को बचाने के लिए घर के बगल के मकई के खेत में छुप गए। हमला में महिलाए समेत कई लोग घायल हो गये। बताते चलें कि सभी घायल को डायल 112 के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है।
पुरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी।इस संदर्भ में अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस रिलीज जारीकर बताया की आरएस थाना अंतर्गत इटाहरा वार्ड नंबर 13 में दो परिवार वालों के बीच विवाद हुआ है जिसे कुछ लोगो के द्वारा सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा था
इस मामले में सूचना मिलते ही आरएस थाना पुलिस
द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला को शांत कर दिया गया है और घटना के संबंध में निगरानी रखी जा रही है तथा घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचानकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्थिति अभी समान्य है,लड़का लड़की को लेकर दो गुटो में हल्का विवाद हुआ है दोनों तरफ से लिखित आवेदन ले रहे है,उचित कार्रवाई करेंगे जो भी दोषी पाये जाएगें उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।
-मीडिया के साथ किया दुर्व्यवहार
वही घटना की सुचना मिलने पर खबर कवरेज करने पहुचे स्थानीय मीडिया कर्मीयों के साथ आरएस थाना पुलिस के द्वारा उक्त मिडिया कर्मी का मोबाइल फोन छीन लिया और पुलिस जीप में बैठा लिया! हालांकि कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। वही फोटो ले रहे एक और मीडिया कर्मी के साथ आरएस थाना पुलिस के एक जवान ने लाठी लेकर डर दिखाकर उनका कैमरा बन्द करने को कहने लगा और उसके साथ भी पुलिस कर्मीयो ने दुर्व्यवहार किया।
अररिया एसडीपीओ ने घटना के बारे में कहा-
अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। पत्रकार के साथ बदसलूकी करना गलत है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी। – रामपुकार सिंह, एसडीपीओ अररिया।























