नजरिया न्यूज। भरगामा।
खेत में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी थाना में दिया आवेदन।
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खजूरी वार्ड संख्या 6 में गेहुं के फसल में बकरी चले जाने को लेकर दुसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया। पिडित महिला राजेश ऋषिदेव की 30 वर्षीय पत्नी बबीता देवी ने थाना में दिये आवेदन मे बताई कि मंगलवार को दिन के 11 बजे मैं अपने गेहुं के खेत पर गई तो देखा बकरी मेरे फसल को खा रही है जिसपर मैने बकरी को भगाते हुए बोली जिनका बकरी है
वो बांध कर रखिए मेरा फसल बर्बाद हो रहा है उसी समय मो ताजो,मो दिलशाद, मो हदीश,बीबी नाजिया सभी खजुरी वार्ड संख्या 6 निवासी ने गाली-गलौज करते हुए मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया व लात घूंसे से बुरी तरीके मारपीट कर अधमरा कर दिया। इतने में मो नाजीम भी आ धमका व सभी को उकसाते हुए मुझे फिर से मारने को कहा आदेश मिलते हीं सभी ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझे धमकी देते हुए निर्वस्त्र कर दिया। मैं किसी तरह अपनी इज्जत बचाते हुए अपने घर आई व अपने परिजन को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराकर भरगामा थाना में आवेदन दी हूं। इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है घटनास्थल पर पहुंचकर जांचोपरांत विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी।























