नजरिया न्यूज। भरगामा।
महर्षि मेही आवासीय विद्यालय हरिनंदन नगर रघुनाथपुर में अध्ययनरत पांच छात्रों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। इन सफल प्रतिभागियों मे अमन राज, सुमित कुमार, हर्षित कुमार, अविनाश कुमार,
एवं शशिभूषण कुमार शामिल हैं। छात्रों ने सफलता अर्जित कर विद्यालय समेत अभिभावकों का भी मान बढाया है। विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण यादव ने बताया कि सभी सफल छात्र ग्रामीण परिवेश के एवं किसान परिवार के है।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हर्षित कुमार एवं अविनाश कुमार समेत अठारह छात्र ने इस वर्ष ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में सफलता पाई है। सफल छात्रों को प्राचार्य सत्यनारायण यादव के अलावा सदानंद साह,तरुण कुमार,उद्ययानद मंडल,गणेशी ऋषिदेव,नंदन पाठक,जयकुमार सिंह,किरण कुमारी, रवि कुमार तिवारी,विक्रम कुमार, रचना कुमारी के अलावा नित्यानंद मेहता,दीपक कुमार मुन्ना, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष यदुनंदन मेहता आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।























