नजरिया न्यूज। भरगामा।
मंगलवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ प्रखंड के सभागार भवन में बैठक आयोजित किया इस दौरान बैठक में सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव में मतदाताओं को मतदान करते समय में डराने व धमकाने वाले व्यक्तियों एवं डरने वाले मतदाताओं का केंद्रवार संख्या का प्रपत्र भी जमा करने को कहा। बीडीओ ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को डराने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची तैयार कराई जा रही है। कहीं से शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने चुनाव में मतदाताओं से निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा।
बताया वैसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं आ सकते है उसके लिए फॉर्म 12 भरना है।
छूटे हुए व्यक्ति जिसका वोटर लिस्ट में नाम नही जुड़ा है बीएलओ ऐप के माध्यम से नाम जोड़ने का निर्देश। 85+ व अपाहिज मतदाता का लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने सेक्टर के मजिस्ट्रेट व कर्मियों को आपस में सामंजस स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केदो का सत्यापन कर जहां वाहन उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बुथ पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय भवन किस तरह है, आदि सभी सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी बुथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी है और वहां जाने के लिए सड़क की स्थिति कैसी है बुथ के नजदीक कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नहीं है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय कोई परेशानी हो। उसका अवलोकन कर, कुछ लोगों का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नंबर भी कार्यालय को दें। इसके अलावा सत्यापन रिपोर्ट भी ससमय देने को कहा।























