नजरिया न्यूज अररिया। शनिवार को न्यायमण्डल अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शैलेंद्र कुमार सिंह मंडल कारा अररिया, ऑब्ज़ेर्वशन होम तथा जेजेबी का औचक निरीक्षण किये।
निरीक्षण टीम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात, मो कामरान, लॉ स्टूडेंट आकाश रॉय सहित जेल विजिटिंग महिला अधिवक्ता संगीता गुप्ता व जेल विजिटिंग अधिवक्ता विनीत प्रकाश भी मौजूद रहे।
सीजेएम शैलेन्द्र कुमार सिंह मंडल कारा अररिया कर सज़ावार व विचाराधीन बंदियों से रूबरू हुए व उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
वही ऑब्ज़ेर्वशन होम मे रह रहे बच्चों से मुलाकात की।
सीजेएम शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण के समय जेल सुपरिटेंडेंट जवाहर लाल प्रभाकर, जेलर मृत्युंजय कुमार, सहायक जेलर प्रेरणा पटेल व कुन्दन कुमार सिंह, डॉक्टर नीरज कुमार, कोर्ट पेशकार तरुण पासवान आदि मौजूद दिखे।
वही, सीजेएम शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) व ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण के समय जेएम सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति रॉय, जेजेबी के महिला सदस्या प्रीति कुमारी, प्रभारी अधीक्षक विकास कुमार, परिवीक्षा अधिकारी मनोज पासवान, गृह पिता क्रमशः संतोष विजेन्द्र कुमार व पंकज कुमार, गृहपति सह लिपिक सुमित ठाकुर, परामर्शी लक्खी कुमारी, शिक्षक रवि कुमार, संगीत शिक्षक अरुण साहू, शाहीन नाज़, जेजेबी कर्मी अजित कुमार भी उपस्थित दिखे।























