नजरिया न्यूज सिकटी संवाददाता रंजन राज।
एसएसबी 52वीं वाहिनी आमबारी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप आर्य के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन के तहत 8950 केजी धान को जब्त किया गया। जब्त किए गए धान ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा था। आमबारी कंपनी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट संदीप आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना तथा नाका ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात्रि भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 157/1 के समीप से 179 बोरी में 8950 केजी धान को जब्त किया गया। सभी बोरी ट्रॉली पर लोड थे।
जिसे ट्रेक्टर द्वारा तस्करी के उद्देश्य से नेपाल भेजा जा रहा था। तस्करी में प्रयुक्त ट्रेक्टर को ट्रॉली के साथ घटना स्थल पर हीं अंदर कस्टडी ले लिया गया। हिरासत में लिए गए ट्रेक्टर चालक 45 वर्षीय अगमलाल साहा पिता कालू साहा सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा वार्ड संख्या सात सिमलबनी गांव का निवासी बताया जा रहा है। जब्त किए गए धान की जब्ती सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।























