प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अररिया की बदली सूरत
सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कामों की हुई सराहना
नजरिया न्यूज अररिया। जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा एंव लोकसभा मीडिया प्रभारी धीरज झा ने अररिया लोकसभा क्षेत्र में बीते पांच वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा की गई विकास कार्यों को लेकर विस्तार से बताया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिले में हुए विकास कार्यों जैसे रेल सेवा, इन्फ्रस्ट्रक्चर , प्रधानमंत्री योजनाएं का लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ आदि पर विस्तार से चर्चा की ।जिला अध्यक्ष ने बताया कि अररिया संसदीय क्षेत्र से 6 ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ इन्ही पांच वर्षों में हुआ। इसके अलावा अनेकों काम जैसे की PMAY के तहत करीब 2 लाख 7 हजार 549 आवास बनकर तैयार हुआ।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 3 लाख 70 हजार 549 शौचालय निर्माण पूरा हुआ, PMUY के तहत 4 लाख 41 हजार 191 परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन, PMGKAY के तहत 27 लाख 99 हजार 367 परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा, PMGSY के तहत 185 पुल एवं 400 किमी सड़क पूरा हुआ, आयुष्मान भारत योजना से लगभग 4 लाख आयुष्मान कार्ड बनवाए गए, जनधन योजना से 13 लाख 41 हजार 546 जनधन खाते खोले गए, 10000 महिलाओं को मातृवंदना योजना,2.50 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि व 16246 युवाओ को मुद्रा योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त अररिया के विभिन्न जगहों पर हाई मास्ट लाइट एंव सोलर लाइट लगवाए गए। अररिया-कोर्ट स्टेशन का जीर्णोद्धार एवं अररिया-आरएस में मालगोदाम का निर्माण, जोगबनी रेलवे स्टेशन पर वन शॉप वन प्रोडक्ट, फारबिसगंज एवं जोगबनी में कोच रेस्टोरेंट, अररिया आरएस से रहमतगंज तक रेल रूट का विस्तार, अररिया- रानीगंज NH-327E पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण इन्हीं पांच वर्षों में पूरा हुआ। इसके अतिरिक्त अनेकों कार्य हुआ है।
बैठक में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से बीते पांच वर्षों में जो विकासात्मक कार्य हुआ है उसकी सराहना करते हुए एकबार पुनः भाजपा की सरकार लाने की लोगों से अपील किया।























