नजरिया न्यूज अररिया। अररिया थाना पुलिस व डीआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थानान्तर्गत जीरोमाईल के समीप से एक बंगाल नम्बर कि स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डब्लू बी 74एम 7925 को जब्त कर नगर थाना लाया गया जहां कार की तलाशी ली गयी तो कार के अन्दर बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ।
वही जब बरामद शराब का एक पत्रकार के द्वारा विडियो और फोटो ले रहे तो इस दौरान नगर थानाध्यक्ष मनिष कुमार रजक भड़क उठे और कहने लगे कि काहे विडियो और फोटो ले रहे है बन्द किजिये कैमरा हम विडियों और फोटो आपको दे देंगे। बड़ा सवाल है कि आखिरकार क्यों थानाध्यक्ष ने फोटो और विडियों लेने मना किया?
–कार से 58.125 लीटर शराब हुआ बरामद
जब्त कार के अन्दर बने तहखाने से पुलिस ने लगभग 155 बोतल विभिन्न ब्रांड विदेशी शराब बरामद हुआ।थानाध्यक्ष ने व्हाट्सएप मेसेज के जरिये बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर जीरोमाईल के समीप से चार चक्का वाहन जिसका पंजीयन संख्या डब्लू बी 74एम 7925 स्विफ्ट डिजायर के अन्दर से इम्पीरियल ब्लू के 375 एमएल की 67 बोतल,रॉयल स्टैग के 375 एमएल की 4 बोतल,मैकडोल के 375 एमएल की 84 बोतल शराब बरामद हुआ है!
कुल 155 बोतल में बन्द कुल 58.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि किसी कि भी गिरफ्तारी नही हो सकी है!पुलिस पुरे मामले कि जांच पड़ताल कर रही है!























