, यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कल से होगा नामांकन, प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान, नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी…
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 20मार्च।
सहारनपुर,कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर में होगा नामांकन, नगीना,मुरादाबाद,रामपुर,पीलीभीत में कल से नामांकन, 8 लोकसभा सीटों में 7 सामान्य,1 सीट SC आरक्षित है, पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च, 30 मार्च को नाम वापसी, प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता, 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला,824 थर्ड जेन्डर, कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बने , चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित, RO-ARO कार्यालय में 5 लोगों को ही प्रवेश को अनुमति, RO कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहनों को अनुमति होगी।
अररिया – श्रीराम जानकी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ हुआ।
नज़रिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से सटे कुर्साकांटा प्रखंड के कुआड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर दो आनंद स्टेडियम मेघा...