नजरिया न्यूज। भरगामा।
रघुनाथपुर मवेशी हाट को दर्जनों गांव व रानीगंज बाजार से जुडने वाली प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर स्थित मुख्य सड़क के पुल के बैरिकेडिंग दो वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गया। इस सडक से सैकड़ों की संख्या में छोटी बडी वाहन के साथ-साथ प्रखंड के दर्जनों गांव के ग्रामीण का आवागमन होता है। जबकि किसी भी पदाधिकारी को इस खतरनाक पुल के बैरिकेडिंग के ओर ध्यान तक नहीं जाता है। जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। हलांकि इस पुल के पास आए दिन छोटी बडी दुर्घटना होती रहती है। परेशानी का आलम यह है कि ठंड के मौसम में धुंध कोहरे के कारण राहगीर व वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रखकर इस सड़क से सफर करने को विवश हैं। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण की बेबसी उनके चेहरों से साफ झलकती हैं। यह पुल राहगीर सहित स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं । बताया जाता हैं कि स्थानीय ग्रामीण के द्वारा पुल के बैरिकेडिंग निर्माण के लिए स्थानीय प्रतिनिधी को सूचना दिया। इसके बावजूद भी बैरिकेडिंग निर्माण की दिशा में कोई सकारात्मक पहल अबतक नही हो सका हैं। जिस कारण यह रास्ता काफी खतरनाक बन चुका हैं।
युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रंजन परिहार, माधव भगत,
निखील मेहता, सोनू सिंह, आदित्य राजपूत, सुमन कुमार, विकाश ठाकुर, सन्नी वर्मा, प्रवेश मंडल, दीपक चौधरी
ने बताया 2 वर्ष पूर्व हीं दर्जनों गांवों सहित रानीगंज से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के पुल के बैरिकेडिंग के ध्वस्त हो जाने के कारण हमेशा कोई ना कोई अनहोनी घटना होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में जल्द से जल्द पुल के बैरिकेडिंग का निर्माण नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित होगी इसे नकारा नही जा सकता।