नजरिया न्युज।भरगामा।
प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर कन्या के परिसर में कम दुरी पर ट्रांसफार्मर लगे रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को खतरा बना रहता है।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के प्रांगण में दो दशक पूर्व ग्रामीण व विद्युत सुविधा के लिए विधुत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था। जिससे गांव सहित विधालय रौशन होता था। आज सूरते हाल यह है कि विद्यालय में मिटटी भराई के बाद ट्रांसफार्मर और जमीन की दूरी काफी कम रह गई है वही ट्रांसफार्मर पर जंगली पौधे का अंबार लगा हुआ है।
सहायक शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी ने बताई कम दुरी पर ट्रांसफार्मर रहने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जान का खतरा बना रहता है विद्यालय परिसर में खेलकूद कर रहे छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस ट्रांसफार्मर से कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है इसे नकारा नहीं जा सकता है। ट्रांसफार्मर पर देखरेख के अभाव में जंगली झाडियों का अंबार लग गया है जिसपर विद्युत प्रवाहित होते रहता है। जबकि झाडियों के संपर्क में आने पर छात्रों के साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। कहा विधुत विभाग ट्रांसफार्मर को विद्यालय परिसर से बाहर कहीं और स्थान्तरित करें जिससे बच्चे सुरक्षित रह सके।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार शाही मिथिलेश कुमार, मदन कुमार सिंह, रीना कुमारी ने बताया की काफी कम दूरी पर विद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर लगे रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चे कभी भी विद्युत के संपर्क में आ सकते हैं। जिससे जान जाने का खतरा बन सकता है। बताया विभाग जल्द से जल्द विद्यालय परिसर से ट्रांसफार्मर को कहीं और स्थापित कराए।