वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत राज्य योजना (नाबार्ड) के तहत कोचाधामन प्रखण्ड के बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत बस्ताकोला PMGSY सड़क से बैरबन्ना तक पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। इस योजना की लागत राशि एक करोड़ 58 लाख 56 हजार है।
इस अवसर पर कार्यक्रम समारोह में मुखिया प्रतिनिधि शकील, सरपंच प्रतिनिधि नुरूल होदा,शाह फैज, फिरोज , मुन्ना राही, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक, लड्डन साही, मो. अब्दुल्ला , रोशन अख्तर, सत्य नारायण शर्मा, प्रवेज, अकबर , जहाँगीर, शाहनवाज हैदर , पूर्व उप प्रमुख कैसर, तनवीर उस्मानी , सद्दाम बाबु, कामील, तारीक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
बिहार -डीडीसी किशनगंज ने की आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज, ब्यूरो किशनगंज, 7 दिसंबर। उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में DRDA स्थित कनकई सभागार...
















